Politics: समाज में ऐसा कोई समुदाय नहीं है जिसे टीएमसी ने मूर्ख नहीं बनाया- स्मृति ईरानी

Politics: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचीं। उन्होंने गांधी जयंती से एक दिन पहले स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लिया। स्मृति ईरानी का सिलीगुड़ी बागडोगरा हवाईअड्डे पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

स्मृति ईरानी नक्सलबाड़ी के एक चाय बागान में गईं, जहां उन्होंने कचरा उठाकर आसपास की सफाई की और चाय बागान श्रमिकों के साथ बातचीत भी की। केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री के साथ बाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड पर शामिल हुए, जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने बाद में एक स्टॉल पर चाय पी और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे टीएमसी ने ठगा ना हो। उन्होंने कहा कि अपने विधायकों का वेतन बढ़ा देती हैं लेकिन चाय बागानों में काम कर रहे कर्मचारियों का पैसा वो नहीं दिलवातीं।

Politics:  Politics: 

स्मृति ईरानी ने बयान देते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल में चाय बागान के कर्मियों के लिए, कर्मयोगियों के लिए जो आंदोलन छेड़ा है वर्षों से चाय बागान के कर्मयोगियों को तृणमूल की सरकार ने छलने का दुस्साहस किया है। चाहे वो स्किल्ड लेबर की सही लागत हो, चाहे घर का वादा पूरा करने की बात हो, चाहे जमीन का पट्टा देने की बात हो। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी अपने विधायकों की सैलरी बढ़ाती हैं लेकिन बागान में काम करने वाले हमारे कर्मयोगियों को उनकी जो मेहनता का पैसा हो वो नहीं दिलवातीं। मैं विशेष ये भी कहना चाहूंगी कि पीएफ का पैसा जो कई कर्मचारियों का प्रबंधन देता नहीं है उसके खिलाफ लगभग इलाके में 80 एफआईआर की गई हैं। लेकिन आज तक पीएफ का पैसा गरीब कर्मचारियों तक नहीं पहुंचाया गया। समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे टीएमसी ने ठगा ना हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *