Politics: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान कुश्ती पर कोई चर्चा नहीं करेंगे।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने संजय सिंह से बात की है, जिन्हें महासंघ के निलंबन तक डब्ल्यूएफआई में उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया था, उन्होंने कहा, “संजय सिंह अपना काम करते हैं और मैं अपना काम करता हूं।मैंने संजय सिंह से हमने कह दिया है कि वो अपना काम करें।”
निलंबन आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देने के संबंध में उन्होंने कहा, “ये बात आप संजय सिंह से पूछें।” बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “मैंने कुश्ती से और कुश्ती की राजनीति से पूरी तरह संन्यास ले चूका हूं। रहा अमित शाह जी से मिलने की तो हमारी पार्टी के नेता हैं अगर हम मिलेंगे भी तो कुश्ती के के संबंध में बात नहीं करेंगे। कुश्ती की बात समाप्त हो चुकी है।
इसके साथ ही कहा कि ऐसा कोई समाचार मेरे पास नहीं है। हमारे नेता हैं जब बुलाएंगे तब मिलेंगे। लेकिन मिलेंगे भी तो कुश्ती के संबंध में नहीं मिलेंगे और अभी कोई प्रोग्राम भी नहीं है और कुश्ती के संबंध में मुझे कुछ नहीं बोलना है।