Politics: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘विपक्षी गुट इंडिया को घमंडिया बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई में इसमें शामिल राजनैतिक दल भारत को, भारतीयों को और सनातन धर्म को नीचा दिखाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
विपक्षी गुट इंडिया की दिल्ली में छह दिसंबर को होने वाली बैठक को 17 दिसंबर तक टाल दिया गया है। गुट में शामिल कई राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं ने व्यस्त होने की वजह से इस बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई थी।
बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर विपक्षी गुट इंडिया में शामिल राजनैतिक दलों के संसद में फ्लोर लीडरों की एक और बैठक बुलाई है, यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई। है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “यह स्पष्ट तौर से नजर आता है कि इनकी सोच हिंदू को, हिन्दी को और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला घमंडिया गठबंधन इसका घमंड और अहंकार पराजय के बाद भी चूर-चूर नहीं हुआ, बल्कि यह उत्तर भारत को, भारतीयों को और यहां तक कि सनातन धर्म को नीचा दिखाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।”