Politics: मध्य प्रदेश की दिमनी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता थी जिसने बीजेपी को इतनी बड़ी जीत दिलाने में मदद की।
तोमर ने कहा कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में लोगों के समर्थन पर भरोसा था। प्रधानंमत्री मोदी की लोकप्रियता, राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों ने मध्य प्रदेश की जनता का आशीर्वाद पाने में मदद की है।
दिमनी विधानसभा सीट में दो राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीएसपी के बलवीर दंडोतिया से आगे चल रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को पूरे चुनाव में जनता के समर्थन पर पूरा भरोसा था। इसलिए भारतीय जनता पार्टी बार-बार ये कह रही थी कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार साफ बहुमत लेकर बनेगी।
उन्होंने कहा कि “मैं समझता हूं इस चुनाव में हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी, उनकी लोकप्रियता, केंद्र सरकार, राज्य सरकार की जो नीतियों थी, जनकल्याण के जो कार्यक्रम थे उनसे जनता का आशीर्वाद मिला है। देखिए पार्टी का निर्णय है, पार्टी के निर्णय के आधार पर ही हम लोग विधानसभा चुनाव लड़े हैं। आगे जो पार्टी निर्णय लेगी, जो काम देगी वो करेंगे।”