Politics: तेलंगाना के महबूबाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित किया।
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि “केसीआर को बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था, यह एहसास उनको हो गया था। लंबे समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर ले। जब वो एक बार दिल्ली आए थे तो मुझे मिलकर भी केसीआर ने यही रिक्वेस्ट की थी लेकिन बीजेपी कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी ने केसीआर को मना किया है तब से बीआरएस बौखलाई हुई है। बीआरएस अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। बीआरएस जानती है कि मोदी कभी बीआरएस को बीजेपी के आस-पास भी भटकने नहीं देंगे और ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है।”