Politics: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियों और शेयरों को जब्त करने की आलोचना करने वाली कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि गांधी परिवार को अपने पापों की कीमत चुकानी होगी।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद मे कहा कि सार्वजनिक संपत्ति की लूट और बेईमानी के खिलाफ अगर कार्रवाई की जाती है कि तो ये लोकतंत्र का हनन कैसे है? उन्होंने कहा कि गांधी परिवार नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियों को अपनी निजी संपत्ति बताता है, जबकि वो स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत है।
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नेशनल हेराल्ड अखबार के पास कई शहरों में संपत्तियां है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसके शेयर को हस्तांतरित करके इन महंगी संपत्तियों को हड़प लिया है। दोनों के पास कंपनी में 76 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
उन्होंने बताया कि गांधी परिवार ने न केवल पार्टी की विरासत को हथिया लिया है बल्कि उस फ्रीडम मूवमेंट की प्रोपर्टी लीगेसी को भी हथिया लिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इनकम टैक्स समेत जांच एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का भी रुख किया, लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “बीजेपी, कांग्रेस नेतृत्व, खासकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बिल्कुल सीधा सवाल पूछना चाहेगी। सार्वजनिक संपत्ति की लूच और बेईमानी की अगर कार्रवाई की जाती है तो ये लोकतंत्र का हनन कैसे है? ये फैमिली न केवल पार्टी की लीगेसी, और फ्रीडम मूवमेंट की लीगेसी कंट्रोल करती है, बल्कि जो उस फ्रीडम मूवमेंट की प्रोपर्टी लीगेसी है, चल संपत्ति है अचल संपत्ति है उसे अपनी पर्सनल प्रोपर्टी बनाती है। मैं इसको स्पष्ट करना चाहूंगा, हमने कभी इसे डिस्प्यूट नहीं किया कि कांग्रेस के नेताओं ने आजादी के आंदोलन में बड़ा काम किया। वो अतीत की बात है। वो आंदोलन हमारे परिवार की लीगेसी है।