Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बायतु में चुनावी रैली को संबोधित किया, इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम का मतलब बताया, उन्होंने कहा कि पीएम का मतलब ‘पनौती मोदी’ है।
वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो (प्रधानमंत्री) मैच देखने चले गए, उसे भी हरवा दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ करते हैं। और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। ये अलग बात है कि मैच हार गए। पीएम का मतलब ‘पनौती मोदी’ है।
राहुल गांधी ने कहा कि “एक टीवी पर आता है, आपसे कहेगा हिंदू-मुस्लिम, कभी क्रिकेट मैच में चला जाएगा। वो अलग बात है कि हरवा दिया ‘पनौती’। पीएम मतलब ‘पनौती मोदी’।”