Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारतीय राज्यों से लड़ने’ वाली टिप्पणी के पीछे की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि ये सोच पूरे देश के खिलाफ है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी कि “हम अब बीजेपी, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं” ने बुधवार को विवाद खड़ा कर दिया। बीजेपी नेताओं ने ये भी आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता जो कुछ भी करते या कहते हैं, वो भारत को तोड़ने और समाज को बांटने की दिशा में होता है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “मुझे लगता है कि उनके दिल की बात जुबां पर आ गई है। इंडियन स्टेट से आपकी लड़ाई का क्या मतलब है? फिर वही होता है ना कि कभी कभी आपके मन में कुछ होता है गाहे-बगाहे जुबां पर आ जाता है।
आप लड़िए भाजपा के कोई एतराज नहीं, आप लड़िए आरएसएस से कोई एतराज नहीं है। आपकी सोच, आपके विचार आपके सिद्धांत का परिचय है। जब आप बोलते हैं कि इंडियन स्टेट से भी हमारी लड़ाई है। इसको कैसे आप जस्टिफाई कर सकते हैं।”