Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर कहा कि इससे देश के विकास को मजबूती मिलेगी, गिरिराज सिंह ने कहा कि “एक देश एक चुनाव से देश के विकास में मदद मिलेगी और चुनाव में खर्च होने वाले अनावश्यक धन को बचाकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।”
गिरिराज ने कहा, “ये प्रक्रिया देश में 1967 तक होती रही थी, मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि तब संघीय ढांचा प्रभावित क्यों नहीं हुआ”
इसके साथ ही कहा कि “मैं पूछता हूं कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश हित में है। देश हित में इसलिए है ये क्योंकि विकास रुकता है, खर्चे उससे बचते हैं और क्या 1967 तक मैं विपक्ष के पूछना चाहता हूं खास कर कांग्रेस से कि 1967 तक देश में ‘एक देश एक चुनाव ही तो हो रहा था’। उस समय संघीय ढांचे पर चोट नहीं आ रही थी? ये कहना गुनाह है कि संघीय ढांचे पर चोट है बल्कि देश को और मजबूत बनाएगा, विकास होगा।
उन्होंने कहा कि उसमें प्रावधान है कि किसी को कुछ हो जाता है या कुछ घटना होती है तो उसमें आएगा कुछ, संशोधन होगा। लेकिन ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश हित में है, कांग्रेस अगर इसे नकारती है तो मैं समझता हूं कि ये दोगलापन है।”