Politics: महाराष्ट्र चुनाव में एमवीए की करारी हार के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को उद्धव ठाकरे पर प्रतिक्रिया दी, 2020 में घर में तोड़फोड़ की घटना को याद करते हुए कंगना ने कहा कि जब उद्धव सीएम थे तब उन्हें लगातार निशाना बनाया गया था।
कंगना ने कहा कि उन्हें गाली दी गई, घर भी तोड़ा गया। फिर मुंबई से बाहर निकाल दिया गया, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महान नेता हैं क्योंकि उन्होंने उन लोगों को निशाना नहीं बनाया जो उनकी आलोचना करते थे।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि “मेरा हमेशा से यही मानना है कि जब बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है तो सबसे पहले आप महिलाओं का अपमान करते हैं। आप उन्हें नीचा दिखाते हैं। मेरा तो खैर गंदी गालियां देने के साथ-साथ घर तोड़ दिया गया था, फिर मुझे मुंबई से निकाल दिया गया था। एक तरह से सारे जो फिल्म गैंग है ये मिल कर जो गैंग है वो एक बन गई थी। इस तरह का गैंगिज्म करना जब आप एक गार्जियन के रूप में हैं। आप एक नेतृत्व के रूप में है तो आपको गैंग नहीं करना चाहिए था। आपको लोगों की बात पसंद हो या ना हो, लेकिन आप प्रधानमंत्री जी को देखिए वो क्रिटिशिज्म करते हैं उनको देखिए इसलिए वो ग्रेट लीडर हैं। ये तो छोटे-मोटे लोग हैं। जिनका उनसे किसी तरह का मुकाबला भी होना तो मैं कहूंगी कि अपमाननीय है।