PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने लीग के माध्यम से तीरंदाजी को लोकप्रिय बनाने के लिए राम चरण की तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) के उद्घाटन संस्करण के माध्यम से तीरंदाजी को लोकप्रिय बनाने के लिए तेलुगु अभिनेता राम चरण की कोशिशों की तारीफ की और इस पहल को “अनगिनत युवाओं” के लिए फायदेमंद बताया।
दुनिया की पहली पेशेवर तीरंदाजी लीग दो अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई।
लीग के ब्रांड एंबेसडर राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला और ससुर अनिल कामिनेनी, जो एपीएल के अध्यक्ष भी हैं, के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
Glad to have met you, Upasana and Anil Kamineni Garu. Your collective efforts to popularise archery are commendable and will benefit countless youngsters.@AlwaysRamCharan@upasanakonidela https://t.co/Al8aYCv0dY
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “उपासना और अनिल कामिनेनी गारू, आपसे मिलकर खुशी हुई। तीरंदाजी को लोकप्रिय बनाने की आपकी सामूहिक कोशिशें सराहनीय हैं और इससे अनगिनत युवाओं को फायदा होगा।”