PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे की पहली आधिकारिक पुष्टि करते हुए मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री 13 सितंबर को राज्य में 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मिजोरम से चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे और फिर इंफाल जाएंगे।
मुख्य सचिव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।’’
प्रधानमंत्री इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का 13 सितंबर का मणिपुर दौरा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’ मुख्य सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे।