PM Modi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनकी सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए सम्मानित किया। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है।
‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया। सरकार का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले से पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।
NDA की संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का माला पहनाकर किया स्वागत#ndameeting #PMModi #OperationSindoor #narendramodi @narendramodi pic.twitter.com/aj6DdIfVKz
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) August 5, 2025