PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष एंथनी अल्बनीज को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी।
दोनों देशों के नेताओं ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनैतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए नई ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। हमने भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनैतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करने के लिए नई ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमत जताई।”
अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो 21 साल में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।