PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो भारत को हरी झंडी दिखाने के लिए आगामी 5 तारीख को गाजियाबाद पहुंचेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 4 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आने की भी संभावना जताई जा रही है.
20 अक्टूबर साल 2023 को प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन को सबसे पहले हरी झंडी दिखाकर साहिबाबाद के स्टेशन से दुबई के लिए रवाना किया था, इसके बाद लगातार नमो भारत ट्रेन का कॉरिडोर बढ़ता चला गया और फिल हाल नमो भारत ट्रेन नो स्टेशन पर दौड़ रही है जो की गाजियाबाद की साहिबाबाद से लेकर मेरठ साउथ है.
लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो भारत ट्रेन को दिल्ली से कनेक्ट करने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगे और साहिबाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर नमो भारत को दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन के लिए रवाना कर देंगे।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित प्रोग्राम को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के अधिकारियों सहित गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी स्टेशन का मुआयना करने के लिए पहुंचे हुए हैं, अधिकारी आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बताते चले फिलहाल नमो भारत ट्रेन 9 स्टेशन पर 42 किलोमीटर की दूरी तय कर रही थी लेकिन दो नए स्टेशन जोड़ने के स्टेशन की सख्या 11 हो जायेगी और यह दूरी 53 किलोमीटर हो जाएगी.. और नमो भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी सीधा दिल्ली तक पहुंच जाएगी।