PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म दिया और उसने कभी भी हरियाणा में ‘खर्ची-पर्ची’ प्रणाली के बिना नौकरियां नहीं दीं।
गोहाना में उन्होंने कहा कि “आज जो नए वोटर है न 18 साल-20 साल के उन्हें तो पता तक नहीं होगा कि 10 साल पहले हरियाणा को कैसे लूटा गया था। तब हरियाणा में किसानों की जमीन कर के लूटा गया। कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था। दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा।”
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही फेज में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार को पैदा करने वाली पालने-पोसने वाली हमारे देश में भ्रष्टाचार की कोई जन्मदात्री है तो कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाईकाम भ्रष्टाचारी है तो नीचे फिर लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब यहां पर कांग्रेस की सरकार थी तब क्या होता था? आज जो नए वोटर है न 18 साल-20 साल के उन्हें तो पता तक नहीं होगा कि 10 साल पहले हरियाणा को कैसे लूटा गया था। तब हरियाणा में किसानों की जमीन कर के लूटा गया। कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था। दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा।”