Parliament: संसद पर आतंकी हमले की 23वीं बरसी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई नेताओं ने उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
जिन्होंने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने 2001 में 13 दिसंबर को संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी, सुरक्षा बलों ने पांचों आतंकियों को मार गिराया।