Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाए, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखना चाहिए- ओवैसी

Operation Sindoor: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया जाना चाहिए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखा जाना चाहिए।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का उदाहरण है।

जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी खुद लिए जाने संबंधी कथित टिप्पणी के लिए ओवैसी ने उन पर भी निशाना साधा।

ओवैसी ने कहा, ‘‘सिन्हा घटना के लगभग तीन महीने बाद ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। अगर वह इसके लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।’’

केंद्र की ओर इशारा करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, “पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर जारी रखें। हम आपसे तब तक सवाल करेंगे जब तक वे चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते जिन्होंने 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर मार डाला।”

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *