Omar Abdullah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कश्मीर का मौजूदा सियासी माहौल साफ करता है कि न तो यहां फारूक अब्दुल्ला की सरकार बनेगी और न ही राहुल गांधी की। किश्तवाड़ की चुनावी रैली में शाह ने कहा कि “मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं, न फारूक अब्दुल्ला की सरकार बन रही है, न ही राहुल बाबा की सरकार बन रही है। अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने धारा 370 जो हटाई वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में धारा 370 के लिए कोई जगह नहीं है, कोई जगह नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “वह कह रहे हैं कि अगर हमारी सरकार आई तो हम आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे। वो पुनर्विचार शब्द के झांसे में मत आइए, उनकी सरकार आई तो आरक्षण को हटा देंगी।” गृह मंत्री ने कहा कि उमर अब्दुल्ला साहब मैं आपको दिल्ली से देखता रहता हूं कभी आप कहते हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। क्योंकि कहां से जितोगे इसका विश्वास नहीं। कभी गंदेरबल लड़ने की बात करते हो, सामने कोई युवक खड़ा हो जाता है तो कहते हो मैं अपनी दो सीटों से लड़ूंगा।जहां से लड़ना है वहां से लड़ो उमर अब्दुल्ला जी आपकी हार इस बार निश्चित है।”
बीते 15 दिनों में गृह मंत्री शाह की ये दूसरी जम्मू यात्रा थी। इससे पहले छह और सात सितंबर को दो दिवसीय जम्मू दौरे के दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया था।
सोमवार को पड्डर-नागसेनी सहित 24 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार का आखिरी दिन है, जहां 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं, न फारूक अब्दुल्ला की सरकार बन रही है, न ही राहुल बाबा की सरकार बन रही है। अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने धारा 370 जो हटाई वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में धारा 370 के लिए कोई जगह नहीं है, कोई जगह नहीं है।”
इसके साथ ही कहा कि वो कह रहे हैं कि अगर हमारी सरकार आई तो हम आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे, वो पुनर्विचार शब्द के झांसे में मत आइए।उनकी सरकार आई तो आरक्षण को हटा देंगी और उमर अब्दुल्ला साहब मैं आपको दिल्ली से देखता रहता हूं कभी आप कहते हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। क्योंकि कहां से जितोगे इसका विश्वास नहीं। कभी गंदेरबल लड़ने की बात करते हो, सामने कोई युवक खड़ा हो जाता है तो कहते हो मैं अपनी दो सीटों से लड़ूंगा।जहां से लड़ना है वहां से लड़ो उमर अब्दुल्ला जी आपकी हार इस बार निश्चित है।”