New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सभी को प्रेरित करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’’

प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य गणमान्य लोग वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे, अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था।

इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। उनको आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है, जिससे देश का तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि “भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी महामानव। उनके विचार, उनका संबोधन हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणा का स्रोत रहे हैं और आज भी हैं और अटल जी की पुण्यतिथि जरूर है, लेकिन आज भी हमारे बीच में अपने विचारों से और अपने स्वाभाव से और जिस तरह से अटल जी ने राजनैतिक मर्यादाओं का पालन करते हुए एक स्थान पूरे विश्व में बनाया वो अपने आपने में एक अमूल्य निधि है। आज हम सबने उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।”

इसके साथ ही बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया कि “अटल जी केवल एक राजनैता ही नहीं वह हमारे पथ प्रदर्शक हैं, वह हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं और वह एक दूर दृष्टा थे। आज हम सब यहां पर उनकी पुणयतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देकर आए हैं। उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ये संकल्पित होते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है उसको हम सिद्धि तक अवश्य लेकर जाएंगे अटल जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *