New Delhi: जल मंत्री वर्मा ने दरियागंज के सर्वोदय कन्या विद्यालय में ऐसे ही एक ‘वाटर एटीएम’ के उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह अभियान सीधे तौर पर गर्मी से जुड़ी चुनौतियों से निपटने से जुड़ा है।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य शहर भर के विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ‘वाटर एटीएम’ लगाकर लोगों को ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।
वर्मा ने कहा, “दिल्ली में कोई भी प्यासा नहीं रहना चाहिए, खासकर भीषण गर्मी में।” अधिकारियों के अनुसार, ‘वाटर एटीएम’ पानी साफ करने की उन्नत प्रणाली व तापमान नियंत्रण सुविधाओं से लैस हैं और इन्हें अधिक गर्मी वाले महीनों के दौरान अधिक उपयोग के लिए तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह वाटर एटीएम ऊर्जा-कुशल हैं और इनके रखरखाव की भी बहुत कम आवश्यकता होती है। मंत्री ने पंडारा रोड क्षेत्र के एक अन्य सरकारी स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। दिल्ली सरकार की यह पहल पर्यावरण और मातृत्व दोनों के लिए एक श्रद्धांजलि है। मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएं, चाहे वह पास के पार्क में हो या अपने घर के बाहर।”
उन्होंने कहा कि हमने मात्र 100 दिनों में ही पिछली सरकार द्वारा 10 वर्षों में किए गए कार्यों से कहीं अधिक कार्य कर दिखाया है। जल मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष पानी की मांग बढ़ी है लेकिन अधिकारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं ताकि कहीं भी पानी की कमी न हो।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि “दिल्ली में कोई भी प्यासा नहीं रहना चाहिए, खासकर भीषण गर्मी में। दिल्ली सरकार की यह पहल पर्यावरण और मातृत्व दोनों के लिए एक श्रद्धांजलि है।
मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएं, चाहे वह पास के पार्क में हो या अपने घर के बाहर।”