New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि इसमें नाम जोड़ने या हटाने के लिए सख्त प्रक्रिया होती है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के हर चरण में सभी राजनैतिक दलों को पूरी जानकारी दी जाती है और आपत्ति करने का मौका भी दिया जाता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “करीब-करीब 70 स्टेप ऐसे हैं जिसमें इलेक्टोरल रोल, चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम, पोलिंग स्टेशन, फॉर्म 17सी, काउंटिंग जिसमें पॉलिटिकल पार्टीज और कैंडीडेट कंटीन्यूअसली हमारे साथ रहते हैं।”