NDA: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनकी सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पांच अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इसी दिन पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था।
उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने संविधान का सही अर्थों में पालन किया है, प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री बन गए हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य हो रहा होगा कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की मांग करके उन्होंने कोई गलती की है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के ‘‘अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता’’ की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया।
श्रीनगर के बाहरी इलाके में 28 जुलाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन वरिष्ठ कमांडर मारे गए थे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है।
‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया।
सरकार का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले से पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।