Nagrota By Election: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में नगरोटा विधानसभा क्षेत्र पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसकी 30 वर्षीय उम्मीदवार देवयानी राणा ने अपने दिवंगत पिता और पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए 24,647 मतों के अंतर से जीत हासिल की। देवयानी राणा ने मतगणना शुरू होने के बाद से बढ़त बनाए रखी।
उन्होंने 42,350 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह को हराया जिन्हें 17,703 वोट मिले। नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम 10,872 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। राणा की जीत की सूचना मिलते ही मतगणना केंद्र परिसर में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्र पहुंचने पर उन्हें माला पहनाई गई।
राणा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं को उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देती हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी जीत का श्रेय उन सभी मतदाताओं को जाता है जिन्होंने मेरे पक्ष में वोट दिया। यह पार्टी नेतृत्व को भी जाता है जिसने मुझ पर विश्वास जताया।’’
राणा ने उप-चुनाव के नतीजों पर कहा, ‘‘जिस गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया गया, उसके लिए हम तहे दिल से आभारी हैं। हमारा वैसे ही स्वागत किया गया जिस प्रकार नगरोटा के हर घर एवं परिवार ने 2024 में राणा साहब को आशीर्वाद दिया था। आज भी लोगों ने हमें उसी प्यार और समर्थन के साथ अपना आशीर्वाद दिया है। हम इस जीत को राणा साहब के सम्मान में समर्पित करते हैं। हम उनकी तरह ही लोगों की सेवा करना चाहते हैं।’’
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक, देवयानी राणा अपने परिवार के मीडिया और ऑटोमोबाइल व्यवसाय का प्रबंधन करती हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सेवा और निष्ठा के सिद्धांतों को कायम रखते हुए राजनीति में एक ‘‘नया, पेशेवर दृष्टिकोण’’ लाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विकास के 360-डिग्री दृष्टिकोण में विश्वास करती हूं – समावेशी, सहभागी और सशक्तीकरण। मेरा ध्यान गांवों, पंचायतों और पूरे निर्वाचन क्षेत्र को मजबूत बनाने पर होगा ताकि ऐसा विकास सुनिश्चित हो सके जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिले।’’
मतगणना गांधी नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की गई। नगरोटा में मंगलवार को मतदान हुआ था और 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। देवयानी राणा पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी। उनका पिछले साल निधन हो गया था।