Mumbai: कांग्रेस का ‘माओवादी’ घोषणापत्र लागू हुआ तो देश दिवालिया हो जाएगा-पीएम मोदी

Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को “माओवादी” दस्तावेज बताया और कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश की आर्थिक वृद्धि रुक जाएगी और यह भारत को दिवालियापन की ओर ले जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो वह मंदिरों से सोना और महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ छीन लेगी और 50 प्रतिशत विरासत कर भी लगाएगी, प्रधानमंत्री ने पहले में कहा था कि कांग्रेस के चुनावी दस्तावेज पर मुस्लिम लीग की छाप है।

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के ‘माओवादी’ घोषणापत्र में जितनी घोषणाएं हैं, अगर उनका हिसाब लगाएं तो देश दिवालिया हो जाएगा। इनकी नजर हमारी मंदिरों के सोने पर है। इनकी नजर महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर है। इन लोगों ने 50 परसेंट इनहेरिटेंस टैक्स का आइडिया फोर्ट किया है। यानी आप अपने बच्चों को विरासत नहीं दे पाएंगे। आपने कितनी भी मेहनत कितना भी कमाया हो, इकट्ठा किया हो, आधा यह सरकार छीन लेना चाहती है। आपके बच्चों को नहीं देने देगी। यह आपकी प्रॉपर्टी का एक्स-रे करके अपने वोट बैंक को, जो वोट जिहाद करते हैं ना, उनको देने के लिए वो निर्णय कर चुके हैं साथियो, इनके ये इरादे बड़े खतरनाक है, कांग्रेस के लिए ये अस्तिव बचाने की लड़ाई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *