MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।
भोपाल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास में अंतर है, कल सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। जबकि मिजोरम विधानसभा चुनावों के नतीजे चार दिसंबर हो घोषित होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि “भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। मोदी जी के प्रति प्रेम और विश्वास, केंद्र सरकार की योजनाएं और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का कमाल, विकास जो मध्य प्रदेश में हुआ है वो अद्भुत और अभूतपूर्व हुआ है और उसके कारण जनता का विश्वास और चारों तरफ समाज के हर वर्ग से स्नेह, प्रेम की वर्षा हुई है।
उन्होंने कहा कि कॉन्फिडेंस और ओवर कॉन्फिडेंस में फर्क होता है। मैं आज कुछ नहीं कहता। सूरज के प्रकाश की तरह सब साफ हो जाएगा।