Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत संगठन के शताब्दी समारोह की तैयारियों के तहत गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर पहुंचे।
अपने चार दिन के दौरे के दौरान आरएसएस प्रमुख अरुणाचल प्रदेश की प्रमुख जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 130 स्वदेशी धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
28 फरवरी को मोहन भागवत लेखी गांव के सेवा धाम में ईटानगर में रहने वाले स्वयंसेवकों की सभा को संबोधित करेंगे।
मोहन भागवत अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 900 कार्यकर्ताओं के साथ दो दिन के आवासीय प्रांत कार्यकर्ता शिविर में हिस्सा लेंगे। ये 28 फरवरी से दो मार्च तक अबोतानी विद्या निकेतन, पाचिन गांव, नाहरलागुन में आयोजित किया जाएगा।
अपनी यात्रा के दौरान मोहन भागवत कई गणमान्य लोगों और वैचारिक रूप से संबद्ध संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।