Modi Cabinet: कैबिनेट ने भारत की 2030 राष्ट्रमंडल खेल की दावेदारी को दी मंजूरी

Modi Cabinet:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट ने भारत की 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की दावेदारी को मंजूरी दे दी और ‘विश्व स्तरीय स्टेडियमों, अत्याधुनिक अभ्यास सुविधाओं और खेल संस्कृति’ के कारण अहमदाबाद को आदर्श मेजबान बताया ।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सहमति जताने के कुछ दिन बाद ही यह फैसला आया । भारत ने राष्ट्रमंडल खेल 2030 की दावेदारी की इच्छा जताने वाला आशय पत्र जमा कर दिया है ।

पीआईबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रमंडल खेल 2030 की दावेदारी के युवा कार्य और खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ कैबिनेट ने संबंधित मंत्रालयों, विभागों और प्राधिकरणों से आवश्यक गारंटियों के साथ मेजबान सहयोग समझौते (एचसीए) पर हस्ताक्षर करने और बोली स्वीकार होने की स्थिति में गुजरात सरकार को आवश्यक अनुदान सहायता की मंजूरी देने को भी मंजूरी दे दी।‘‘

दावेदारी के लिये बोली जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है । आईओए अगले 48 घंटे में प्रक्रिया पूरी कर सकता है, भारत ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *