Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मन की बात के 102वें एपिसोड को संबोधित किया, वैसे तो कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है. लेकिन इस बार मन की बात का कार्यक्रम समय से पहले किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज योग दिवस का दुनिया भर के लोग इंतजार कर रहे हैं और इस बार अपने जीवन में योग को शामिल करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में लोग नए उत्साह के साथ खेलों का आयोजन किया जा रहा है और इस साल योग दिवस की थीम है– Yoga For Vasudhaiva Kutumbakam यानी ‘एक विश्व-एक परिवार’ के रूप में सबके कल्याण के लिए योग’.
Mann Ki Baat: 
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सब जानते ही हैं, “अगले हफ्ते मैं अमेरिका में रहूंगा और वहां बहुत सारी भाग-दौड़ भी रहेगी और इसलिए मैंने सोचा, वहां जाने से पहले आपसे बात कर लूं.” उन्होंने कहा कि मन की बात करने से जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, प्रेरणा और मेरी ऊर्जा भी बढ़ती रहेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिपरजॉय से जंग पर कच्छ की तारीफ करते हुए कहा कि वैसे तो प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का जोर नहीं है, लेकिन भारत ने आपदा प्रबंधन की ताकत को विकसित किया है. इसके साथ ही मॉनसून सीज़न में जिम्मेदारी बढ़ गई है और इसके लिए ‘Catch the Rain’ जैसे अभियानों से यह प्रयास किये जा रहे हैं.
Mann Ki Baat: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “जब मैं भारत के सामान्य मानवी के प्रयास, उनकी मेहनत, उनकी इच्छाशक्ति को देखता हूं, तो खुद अपने आप, अभिभूत हो जाता हूं. बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.” उन्होंने Cyclone Biparjoy से जंग पर कच्छ की तारीफ करते हुए कहा कि कच्छ में बिपरजॉय ने बहुत नुकसान कर दिया है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी कच्छ के लोगों ने हिम्मत के साथ इस खतरनाक चक्रवात का मुक़ाबला किया है.