Mahashivratri: पूरे भारतवर्ष में आज महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ जाम मनाया जा रहा है, वही सीमन क्षेत्र खटीमा के चकरपुर के प्राचीन वानखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले का मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने पहुंच कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी गीता धामी भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री धामी ने बनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य वीडियो के सुख समृद्धि की भोलेनाथ से कामना की। साथी राज्यवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने इस दौरान कहा की उनका सौभाग्य है की लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि वह वनखंडी महादेव के स्वयं भक्त हैं इसलिए मंदिर के विकास हेतु वह हर संभव प्रयास करते आए है।उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों को मंदिर माला से मिशन से जोड़ने की बात कही।हम आपको बता दे की वनखंडी महादेव परिसर में लगने वाला शिवरात्रि मेला इस वर्ष जहां 12 दिनों तक लगने जा रहा है।वही मेला अवधि के दौरान उत्तराखंड यूपी सहित नेपाल के लाखों श्रद्धालु वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोले नाथ का आशीर्वाद लेते है।