Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग जारी

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है, मतदान शाम छह बजे खत्म होगा, अधिकारी ने बताया कि 9.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।

महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर मैदान में हैं।

एमवीए गठबंधन की बात करें, तो कांग्रेस 101, शिवसेना (उद्धव गुट) 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं। बीएसपी 237 और एआईएमआईएम ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *