Madhya Pradesh: बीजेपी की बढ़त के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के घर के बाहर जश्न शुरू

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी की बढ़त के बाद बीजेपी महासचिव और इंदौर-एक सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के घर के बाहर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय के घर के बाहर समर्थक नाचते और मिठाइयां बांटते नजर आ रहे हैं, 230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे से जारी है।

आज सुबह आठ बजे से 8.30 बजे के बीच डाक मतपत्रों की गिनती की गई, जिसके बाद अधिकारियों और राजनैतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम के माध्यम से वोटों की गिनती शुरू हुई। चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी।

बीजेपी समर्थकों का कहना है कि “कैलाश विजयवर्गीय जी और आदरणीय रमेश मेंदोला ने जो इंदौर शहर में काम किया है और कैलाश जी के नेतृत्व में मालवा अंचल में हम पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं और आने वाले समय में कैलाश जी सीएम बनने वाले हैं। 101 फीसदी बीजेपी जीत रही है। सभी जगह बीजेपी जीत रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *