Madhya Pradesh: मंदसौर में 22 राउंड की गिनती होगी और पूरी प्रक्रिया महिला कार्यकर्ता संभालेंगी। महिलाओं को मतगणना के दिन पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, डाक मतपत्र गणना सहायक और दूसरी भूमिकाएं निभाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
मंदसौर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की इस पहल की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सराहना की है। अब तक सभी महिलाओं की टीम मतदान केंद्रों तक ही सीमित रही है, लेकिन इस बार वोटों की गिनती की पूरी जिम्मेदारी महिला अधिकारी और कर्मचारी संभालेंगी।
ट्रेनिंग में शामिल हुई महिलाओं का कहना है कि “कलेक्टर सर के द्वारा ये निदेश दिया गया है कि जिस तरह पिंक बूथ महिलाओं के लिए है तो काउंटिंग में भी सारी महिलाएं हैं। और ये बहुत अच्छा नवाचार भी है कि गर्ल्स को आगे आने के लिए प्रमोट किया जा रहा है। बहुत अच्छा है। जैसा कि हमें ट्रेनिंग दी गई थी पहले भी। अभी भी इस चीज की ट्रेनिंग दी जा रही है। और हम गर्ल्स के लिए भी आगे बढ़ने के लिए अच्छे चांस है। हम आगे बढ़ सकते हैं। हर काम कर सकते
हैं।”
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि “काउंटिंग की ट्रेनिंग बिल्कुल सिंपल ट्रेनिंग है। एक तो जो ईवीएम की ट्रेनिंग है और एक पोस्टल बैलेट की। दो ट्रेनिंग है। वो दोनों ही दे रहे हैं। कैसे-कैसे पूरा प्रोसेस होता है वो प्रोसेस हम समझा रहे है। काफी अच्छे से पार्टिसिपेट भी कर रही है महिलाएं। आई थिंक अच्छे से कर भी लेगी।”