Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी ने माताओं-बहनों के स्वास्थ्य पर दिया जोर, देशभर में लगेंगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क) का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने देशभर के लिए ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के चार स्तंभ हैं – नारी, युवा, गरीब और किसान। उन्होंने इन सभी क्षेत्रों को नई ऊर्जा देने पर जोर दिया।

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई
पीएम मोदी ने पाकिस्तान से आए आतंकियों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के ठिकानों को हमारी वीर सेना ने उजाड़ दिया। हमारे जवानों ने पलक झपकते पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।” उन्होंने कहा कि नया भारत अब किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं।

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान
प्रधानमंत्री ने माताओं और बहनों के स्वास्थ्य पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि घर में मां बीमार हो जाए तो पूरा परिवार प्रभावित होता है। इसलिए 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में नि:शुल्क जांच और दवाएं उपलब्ध होंगी।

पीएम मित्र पार्क और टेक्सटाइल उद्योग
पीएम मोदी ने बताया कि पीएम मित्र पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे। देश में कुल छह पीएम मित्र पार्क खोले जाएंगे। सरकार फाइव-एफ विजन (Farm, Fiber, Factory, Fashion, Foreign) पर काम कर रही है।

स्वदेशी अपनाने का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा, ‘जो भी खरीदें, वह स्वदेशी ही हो। हर दुकान पर ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’ का बोर्ड होना चाहिए।” उन्होंने 22 सितंबर से जीएसटी की दरों में कमी की जानकारी दी और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने पर जोर दिया।

46 मिनट का संबोधन
प्रधानमंत्री का 46 मिनट का संबोधन मुख्य रूप से देश की रक्षा, विकास, महिला स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित रहा। उन्होंने कोई राजनीतिक नाम नहीं लिया और राज्यों के मुख्यमंत्रियों व राज्यपालों से स्वदेशी अपनाने की अपील की।

7,000 स्थानों पर रक्तदान शिविर
पीएम मोदी की 75वीं जन्मतिथि पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने रक्तदान अभियान चलाया। देशभर में 7,000 स्थानों पर शिविर लगाए गए और लक्ष्य था एक दिन में 3 लाख यूनिट रक्त एकत्र करना। इस अभियान में विदेशों के 70 देशों में भी शिविर आयोजित किए गए।

इस अभियान का दौरा केंद्रीय मंत्री, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अनुप्रिया पटेल और मनसुख मांडविया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *