Lok Sabha: लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे होगी चर्चा

Lok Sabha: केंद्र सरकार ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की चर्चा पर सहमति जताई और अगले हफ्ते इस पर चर्चा होने की संभावना है,

जबकि विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि ये चर्चा इसी हफ्ते शुरू होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सरकारी प्रतिनिधियों ने इस बात पर ध्यान दिया कि प्रधानमंत्री मोदी इस हफ्ते विदेश यात्रा पर जा रहे हैं और सदन में उनकी मौजूदगी में चर्चा अगले हफ्ते ही हो पाएगी।

विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर विरोध जताया कि इस हफ्ते के सरकारी एजेंडे में इस मुद्दे पर बहस की उनकी मांग का जिक्र नहीं है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को भी मौजूदगी होनी चाहिए। कुछ विपक्षी सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और मणिपुर के हालात पर भी बहस की मांग की, बता दे कि आज संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *