Kude Se Azadi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संजय बस्ती में ‘कूड़े से आजादी’ अभियान में हुईं शामिल

Kude Se Azadi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तिमारपुर इलाके में जारी स्वच्छता अभियान ‘कूड़े से आजादी’ में मंगलवार को हिस्सा लिया और निवासियों से अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

ये कार्यक्रम संजय बस्ती में आयोजित किया गया था। स्थानीय विधायक सूर्य प्रकाश खत्री के साथ मौजूद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि समूची दिल्ली के जनप्रतिनिधि अपने-अपने इलाकों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘‘आज सुबह मुझे एक वीडियो देखने को मिला जिसमें दिल्ली में एक छोटा लड़का बस अड्डे की सफाई करता दिख रहा है। ऐसी जागरूकता देखकर बहुत खुशी हुई। अगर हर नागरिक दिल्ली की सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझने लगे, तो शहर को वास्तव में साफ होने से कोई नहीं रोक सकता।’’

उन्होंने जेजे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया, इलाके में डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) फ्लैटों की स्थिति की समीक्षा की और निवासियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को आवश्यक विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ‘कूड़े से आजादी’ का अभियान महीने भर जारी रहेगा। अभियान एक अगस्त को शुरू किया गया था।

दिल्ली में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार के वास्ते सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समूची राष्ट्रीय राजधानी में ये अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “आज सुबह तो मैं उठकर के जब अपना मोबाइल देख रही थ, तो मैंने देखा एक लड़का सुबह सवेरे उठता है और जाकर बस स्टैंड की सफाई करता है, उसने अपनी रील डाली हुई है सैंकड़ों और मुझे खुशी है कि इस तरीके से यदि हर व्यक्ति इसी तरीके से हर व्यक्ति हमारी दिल्ली हमारी जिम्मेदारी ये समझ पाएगा तो हर व्यक्ति अपनी-अपनी जगह पर सफाई कर पाएगा। शहर को बेहतर सुंदर और हरित कर पाएगा।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *