Kolkata: साल 2026 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी बनाएगी सरकार- अमित शाह

Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बीजेपी 2026 में राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार को हटा देगी।

वह कोलकाता में विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे, जिसने राज्य में बीजेपी के 2024 के लोकसभा अभियान की रूपरेखा तैयार की। अमित शाह ने कहा कि ये सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों के मूड और नाराजगी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन 926 विधानसभा चुनावों में उसकी जीत की नींव तैयार करेगा और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इतनी सीटें दीजिए कि मोदी जी कहें कि मैं बंगाल की वजह से पीएम बना हूं।

पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में राज्य की 42 सीटों में से 18 सीटें जीती थीं, जो अब तक की सबसे अधिक सीटें हैं। अमित शाह ने बताया कि “26 में यह रैली देखकर मैं स्पष्टता से कहना चाहता हूं कि 26 के चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इसके पहले 24 का चुनाव आ रहा है, आपने 2019 में 18 सीटें थी। मैं आप सभी को अभिनंद करने आया हूं। इतनी सीटें दीजिए कि मोदी जी को शपथ के बाद कहना पड़े मैं बंगाल के कारण देश का प्रधानमंत्री बना हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *