Kathua: जम्मू-कश्मीर में कठुआ के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, यानी डीईओ राकेश मिन्हास ने कहा कि यहां की सभी छह सीट के लिए चुनाव अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि “छह कॉन्स्टिचुएंसी के, उनका ऑफिशियल तौर से जो चुनावी प्रक्रिया है शुरू हो जाएगी, कल से ही नॉमिनेशन या नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। कल से 12 सितंबर तक नॉमिनेशन भरा जा सकता है, सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक किसी भी दिन में, सिवाय जिस दिन कोई सरकारी छुट्टी है। जो भी लोग नामांकन भरते हैं, उसकी स्क्रूटिनी 13 तारीख को की जाएगी। उसके बाद में 17 तारीख तक टाइम होगा, किसी भी व्यक्ति के पास, अपना नामांकन विदड्रॉ करने का। 17 तारीख को हमारी कैंडिडेट की लिस्ट शाम को फाइनल हो जाएगी”
डीईओ ने बताया कठुआ की छह सीट के बारे में बताया, इन सीट पर कुल 502,978 वोटर हैं। कठुआ जिले में विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में एक अक्टूबर 2024 को वोटिंग होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “जो जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, उसमें तीसरी चरण में कठुआ में चुनाव हो रहे हैं, छह कॉन्स्टिचुएंसी के। उनका ऑफिशियल तौर से जो चुनावी प्रक्रिया है वो कल से शुरू हो जाएगी। कल से ही नॉमिनेशन या नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। कल से 12 सितंबर तक नॉमिनेशन भरा जा सकता है। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक किसी भी दिन में, सिवाय जिस दिन कोई सरकारी छुट्टी है। जो भी लोग नामांकन भरते हैं, उसकी स्क्रूटिनी 13 तारीख को की जाएगी। उसके बाद में 17 तारीख तक टाइम होगा, किसी भी व्यक्ति के पास, अपना नामांकन विदड्रॉ करने का। 17 तारीख को हमारी कैंडिडेट की लिस्ट शाम को फाइनल हो जाएगी और जो भी उनको सिम्बल एलॉट होते हैं, उसके बाद हमारे बैलेट पेपर प्रिंट किए जाएंगे।”