Kashmir: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से जम्मू कश्मीर आने की अपील की। कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि “मैं अपने देशवासियों से ये कहना चाहता हूं कि यहां की जनता प्यार भरे दिल से उनका इंतजार कर रही है। हम बेहिचक, बिना किसी डर के यहां आएं और एक भाईचारे की, स्नेह की, प्रेम की एक नई मिसाल कायम करें।”
उन्होंने यह बात केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) के छठे दीक्षांत समारोह के मौके पर कही।
उनकी यह अपील 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पर्यटन में आई गिरावट के बाद आई है, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय टट्टू ऑपरेटर को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। चौहान ने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की और उनके साथ कृषि और ग्रामीण विकास पहलों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर को बागवानी का केंद्र बनाने का प्रयास कर रहा है और इसी उद्देश्य से उसने सेब, बादाम और अखरोट के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छ पौधा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत पांच लाख लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और सत्यापन के बाद उन्हें मकान दिये जायेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैं अपने देशवासियों से ये कहना चाहता हूं कि यहां की जनता प्यार भरे दिल से उनका इंतजार कर रही है। हम बेहिचक, बिना किसी डर के यहां आएं और एक भाईचारे की, स्नेह की, प्रेम की एक नई मिसाल कायम करें।”