Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले बाजारों में खास रौनक, महिलाओं में दिख रहा उत्साह

Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार करीब आते ही जम्मू के बाज़ारों में उत्सव जैसा माहौल है, महिलाएं भी काफी उत्साह में नजर आ रही हैं।

बाजार में खरीदारी करने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। कुछ महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं, तो कुछ अपने लिए चूड़िया चुन रही हैं। त्योहार पर सजने के हिसाब से महिलाएं साड़ियां और श्रंगार के सामान खरीद रही हैं।

विवाहित महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ पर वो अपने श्रृंगार का पूरा ख्याल रखती हैं, वैसे तो इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग आम हो गई है, फिर भी कई महिलाएं त्योहार के मौके पर स्थानीय बाजारों में जाना पसंद करती हैं।

जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी, उनका उत्साह काफी चरम पर नजर आ रहा है। करवा चौथ प्रेम, परंपरा और विवाह के पवित्र बंधन का उत्सव है। त्योहार से पहले बाजारों में काफी चहल-पहल है, इस साल यह त्यौहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ग्राहक अर्शिया गुप्ता मे बताया कि “पटेल बाजार की मार्किट वूमन के लिए स्पेशली, ये तो आइसिंग ऑन द क्रीम है। तो हम लोग आए हैं यहां पर बैंगल्स की मार्किट है खासकर ये और अगर हम देखें ऑनलाइन या ऑफलाइन, ऑनलाइन देखकर हमें प्रोडक्ट का इतना पता नहीं चलता ये हम अपनी पसंद के हिसाब से चूज करते हैं कौन सी लिपस्टिक लेनी है, कौन सा सिंदूर लेना है। तो ये अलग ही वाइब है एक।”

इसके साथ ही ग्राहक प्रियंका ने कहा कि “काफी रश है क्योंकि अभी करवा चौथ को दो दिन ही बचे हैं तो मार्किट में रश होना अच्छी बात है। ऑनलाइन से लोग बच रहे हैं थोड़ा आ रहे हैं मार्किट में घूम रहे हैं, फिर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *