Kanhaiya Mittal: मशहूर भक्ति गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि संतों, महंतों और राजनेताओं से फीडबैक मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का अपना फैसला वापस ले लिया है। कन्हैया मित्तल ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाने से मशहूर हुए थे, उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में कन्हैया मित्तल ने कहा कि “मैंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन लोगों ने मुझे फीडबैक दिया कि मुझे शामिल नहीं होना चाहिए। संतों, महंतों और राजनेताओं ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। जब बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया और मैंने उनसे बात की, तो मुझे लगा कि यह कदम गलत है।”
आठ सितंबर को कन्हैया मित्तल ने कहा था कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि “उसका कारण यही है कि मैंने उसकी बात ही करी थी, लोगों के मन की बात। लेकिन लोगों की उस पर प्रतिक्रियाएं आईं कि आपको नहीं जाना चाहिए। देश के संतों ने, महंतों ने, राजनेताओं ने भी कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसमें हस्तक्षेप किया और हमारी उनसे बात हुई तो हमें लगा की कहीं न कहीं हमारा स्टेप गलत है। घर के अंदर बच्चे छोटे होते हैं। उनसे गलती हो जाती है और उसको बड़ा दिल करके सामने वाला माफ भी करता है। राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे।