JP Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली, वो दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बने हैं। नौ नवंबर 2014 से 24 मई 2019 तक वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के पद पर रह चुके हैं।
जून 2019 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और जनवरी 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। उनके नेतृत्व में बीजेपी ने देशभर में शानदार प्रदर्शन किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर उनका कार्यकाल पूरा हो गया था।
अब उन्हें दोबारा केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है, संगठन में बेहतरीन कार्य के बूते ही उन्हें केंद्र में मंत्री पद मिला है। केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्होंने कई सौगात हिमाचल को दी थी। अब दोबारा मंत्री बनने से उम्मीद है कि हिमाचल को कई बड़े प्रोजेक्ट मिल सकेंगे, ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा!