Jharkhand: आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत शनिवार को रांची में विभिन्न आदिवासी समूहों और उनके प्रतिनिधियों के साथ ‘जनजातीय संवाद’ शीर्षक से बैठक करेंगे। भगवत शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे, जहां वे संगठनात्मक बैठकों और आदिवासी समुदाय के साथ संवाद में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि पांच घंटे की ये बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। भगवत शनिवार शाम को पटना के लिए रवाना होंगे।
जानकारी के मुताबिक, जनजाति संवाद के जरिए संघ द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भविष्य की कार्ययोजना की रुपरेखा तय होगी. इसके साथ ही सेवा भारती के माध्यम से संघ के स्वयंसेवक द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा कार्यों के जरिए किए जा रहे कार्य की चर्चा होगी, जिससे उनके बीच विश्वास और सामाजिक सौहार्द्र बना रहे. इसके अलावा संघ जाति-विहीन समाज बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है.
जनजाति संवाद के दौरान जाति विहीन ऐसा समाज जिसमें ऊंच-नीच का भेदभाव ना हो, इस पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आदिवासी संस्कृति को भारतीय संस्कृति का एक समृद्ध हिस्सा बताने की कोशिश की जाएगी