Jaya Bachchan: सभापति ने ‘असंसदीय शब्दों’ का इस्तेमाल किया- सांसद जया बच्चन

Jaya Bachchan: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की तरफ से विपक्ष के नेता को बोलने की ‘इजाजत नहीं देने’ के बाद विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि विपक्ष के नेता को बोलने की इजाजत मांगने पर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जया बच्चन, राज्यसभा सांसद, समाजवादी पार्टी “मैंने अध्यक्ष की तरफ से इस्तेमाल किए गए लहजे पर आपत्ति जताई। हम स्कूली बच्चे नहीं हैं, हममें से कुछ वरिष्ठ नागरिक हैं, जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए तो माइक बंद कर दिया गया, आपको नेता को इजाजत देनी होगी।

इसके साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता, हम सब एक साथ हैं। अगर आप उन्हें बोलने की इजाजत नहीं देंगे, उन्हें सदन में नहीं सुना जाएगा तो फिर हम क्या कर रहे हैं? और ऊपर से हर बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल जो असंसदीय हैं, जो मैं आप सबके सामने नहीं कहना चाहती हूं। ‘तुम उपद्रवी हो’, ‘बुद्धिहीन’ ये सारे शब्द ट्रेजरी बेंच ने बोले। आप एक सेलिब्रिटी हो सकते हैं, मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं संसद की सदस्य हूं, ये मेरा पांचवां कार्यकाल है, मुझे पता है कि मैं क्या कह रही हूं। संसद में वैसे ही बोला है जैसे आजकल किया जा रहा है। ये महिलाओं के लिए इतना अपमानजनक है और आप महिलाओं को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि “इस पर मुझसे माफी मांगें, मुझे ये कहने के लिए माफी की जरूरत है कि उन्हें परवाह नहीं है, उन्हें परवाह करनी होगी। वे कुर्सी पर हैं, उन्हें परवाह करनी होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *