Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बजट सत्र से पहले BJP अपने 28 विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर रही है, जिनमें से अधिकांश पहली बार विधायक हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा की सोमवार को बजट सत्र के लिए बैठक होने वाली है।
शुक्रवार को शुरू हुए दो दिवसीय ‘विधायक प्रशिक्षण शिविर’ का उद्घाटन BJP के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष और जम्मू कश्मीर BJP के अध्यक्ष सत शर्मा ने संयुक्त रूप से जम्मू से 45 किलोमीटर दूर कटरा शहर के एक होटल में किया।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, सांसद जुगल किशोर और सांसद गुलाम अली खटाना के अलावा विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला विशेष रूप से पहली बार चुनकर आए 19 विधायकों के लिए है, जिन्हें बहस से निपटने, विपक्षी तर्कों का मुकाबला करने और पार्टी के रुख को प्रभावी ढंग से रखने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।