Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता ने शुक्रवार को ‘अमृत कलश यात्रा’ के 400 लोगों के दल को दिल्ली के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली में अमृत वाटिका नाम का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जा रहा है जिसके लिए देश के कोने कोने से अमृत कलश मंगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत लगभग दो महीने लंबी चलने वाली ‘अमृत कलश यात्रा’ में लगभग 83 लाख लोगों ने हिस्सा लिया और मुख्य सचिव ने पांच प्रतिज्ञा भी लोगों को दिलाई।
Jammu-Kashmir: 
मुख्य सचिव और कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में कलश के लिए बर्तन में कुछ मिट्टी भी रखी। दावा किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में जनसंख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया।।
इसके साथ ही उन्होंने इसे देश के प्रति एकजुटता दिखाने का कदम बताया। हर घर से मिट्टी इकठ्ठा की गई और आपस में मिलाकर दिल्ली भेज दिया गया।