Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में बनाए गए 28 काउंटिंग सेंटरों पर तीन लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, पीडीपी और बीजेपी मुख्य तौर पर नजर बनाए हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. के. पोल ने कहा कि हर काउंटिंग सेंटर के 100 मीटर के दायरे में चौकियां बनाई गई हैं। ईवीएम के सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि कड़ी नजर रखी जा सके।