Jammu Kashmir: राजौरी जिले की पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टी मध्य रात्रि वापस लौट आई, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत इन पांच विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसके बाद पोलिंग पार्टी ने वापस लौटना शुरू कर दिया।
मतदान अधिकारियों ने कहा कि राजौरी जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ और उन्होंने कहा कि वे भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान देकर खुश हैं।
मतदान अधिकारियों के लिए किए गए व्यापक इंतजामों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे जिला प्रशासन और उपायुक्त ने सभी मतदान दलों के लिए व्यवस्था की, चाहे वो भोजन या परिवहन की व्यवस्था हो। सभी व्यवस्थाएं वास्तव में अच्छी थीं।”
पीठासीन अधिकारी मंगत राम ने बताया कि “जो हमारी वोटिंग परसेंटज रही जो स्वीप का प्रोग्राम वो काफी सराहनीय था जो डीसी साहब ने एज ए हमारे चीफ जो नोडल ऑफिसर थे, तो उन्होंने भी काफी सहयोग किया इसमें तब जाकर देखा होगा आपने कि जो वोटिंग परसेंटज है, वो असेंबली कन्स्टिचुअन्सी में बहुत अच्छी रही। जहां पर देखा गया है ट्रांसपोर्टेशन या आपने दूसरे इंतजाम काफी अच्छे थे तो मैं एक बार फिर अपने साथियों की तरफ से डीसी साहब का और सभी एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करता हूं कि जिन्होंने इतना अच्छा इंतजाम किया।”
मतदान अधिकारी नरेश कुमार चौधरी ने कि “हम अपनी इलेक्शन ड्यूटी परफॉर्म करके आए हैं और बड़ी अपने अंदर संतुष्टि और खुशी हो रही है कि हमारी इंडियन डेमोक्रसी का एक इलेक्शन है और हम एक पर्व की तरह देखते हैं और हमने इसमें अपना कॉन्ट्रिब्यूशन किया। हमारी डिस्ट्रिक्ट की जो एडमिनिस्ट्रेशन है पर्टिकुलर हमारे जो डीसी साहब ने जो अरेंजमेंट कर रखे हैं हमारी पोलिंग पार्टी के लिए हमारा चाहे वो खाने पीने का था, रिफ्रेशमेंट का था, या ट्रांसपोर्टेशन का था सारे अरेंजमेंट बड़े अच्छे थे वेल मैनर्ड और फेयर और अच्छे है जो हमारे डिस्ट्रिक्ट में परफॉर्म हो चुके हैं।”