Jammu: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में जम्मू में वोट डाला, उन्होंने कहा कि “यह जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की वास्तविक मुख्यधारा है। जिस भारी संख्या में मतदाता बाहर आकर के मत डाल रहे हैं अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं और यकीनन 10 बरस के बाद जैसा आपने कहा विधानसभा का चुनाव हो रहा है औ दूसरी बात एक दूसरी बात ये भी जुड़ी है कि इस बार लगभग 50 बरस के बाद बाकी देश की तरह, बाकी प्रदेशों की तरह पांच बरस के लिए विधानसभा का चुनाव किया जाएगा, क्योंकि 370 की आ लेकर के यहां पर सत्ताधारी पार्टियों ने इसका अवधि काल छह बरस चलने दिया।”
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि “यह जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की वास्तविक मुख्यधारा है। जिस भारी संख्या में मतदाता बाहर आकर के मत डाल रहे हैं अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं और यकीनन 10 बरस के बाद जैसा आपने कहा विधानसभा का चुनाव हो रहा है औ दूसरी बात एक दूसरी बात ये भी जुड़ी है कि इस बार लगभग 50 बरस के बाद बाकी देश की तरह, बाकी प्रदेशों की तरह पांच बरस के लिए विधानसभा का चुनाव किया जाएगा, क्योंकि 370 की आ लेकर के यहां पर सत्ताधारी पार्टियों ने इसका अवधि काल छह बरस चलने दिया।”