Jammu: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने जम्मू में रोड शो किया।
रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे, जम्मू पूर्व से चुनाव लड़ रहे युधवीर सेठी के समर्थन में प्रचार अभियान में उतरे नड्डा ने कहा कि “यह राष्ट्रवादी ताकतों और विघटनकारी ताकतों के बीच का चुनाव है।”
जम्मू शहर में रोड शो रैली में नड्डा ने कहा कि “यह सिर्फ बीजेपी या किसी दूसरी पार्टी के लिए चुनाव नहीं है, ये जम्मू-कश्मीर की स्थिरता और भारत को मजबूत बनाने के लिए चुनाव है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू के रोड-शो में यह उत्साह व समर्थन आश्वस्त कर रहा है कि यहाँ दशकों बाद शांति व विकास की स्थापना को लोगों से प्रचंड समर्थन मिल रहा है। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर को मुख्य धारा में विकास की नई छलांग लगाने का निमंत्रण है। प्रदेश की प्रगति और स्थिरता प्रदान करने के अतिरिक्त यह चुनाव राष्ट्रवादी ताकतों और विघटनकारी ताकतों के बीच का चुनाव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रवादी विचारधारा जीतेगी और विघटनकारी ताकतों को जम्मू-कश्मीर की जनता परास्त करेगी। यहाँ की जनता-जनार्दन सेवा, सुशासन और विकास का कमल खिलाएगी।